07:23 PM, 13-Apr-2023
असद और शूटर गुलाम का पोस्टमार्टम शुरू
झांसी में अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
04:44 PM, 13-Apr-2023
अब पहले से ज्यादा खतरा- जया पाल
अतीक अहमद के बेटे असद के एनकांउटर पर उमेश पाल की पत्नी ने कहा कि अब खतरा पहले से ज्यादा बढ़ गया है। जया पाल ने कहा कि जिसका बेटा मारा गया वो हमला कर सकता है। जया पाल ने अतीक और अशरफ दोनों को मुख्य साजिशकर्ता बताते हुए कहा कि अतीक अहमद को कड़ी से कड़ी सजा मिले।
04:34 PM, 13-Apr-2023
माफिया अतीक बोला सब कुछ मेरी वजह से हुआ
कोर्ट से जेल जाते समय अतीक ने कहा कि सब कुछ मेरी वजह से हुआ है। अतीक ने कहा कि वह असद की मिट्टी में जाना चाहता है। माफिया अतीक ने असद को दफनाए जाने की जगह पूछी। अतीक और अशरफ को पांच दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है। अब मामले की अगली सुनवाई 17 अप्रैल को होगी।
04:18 PM, 13-Apr-2023
मायावती ने भी उठाए सवाल
मायावती ने भी एनकाउंटर पर सवाल करते हुए ट्वीट कर लिखा, प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे व एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चर्चायें गर्म हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे कांड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। अतः घटना के पूरे तथ्य व सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जांच जरूरी।
03:52 PM, 13-Apr-2023
एनकाउंटर ओवैसी ने उठाए सवाल
असदुद्दीन ओवैसी ने एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा कि कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
03:33 PM, 13-Apr-2023
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने एसटीएफ को दी बधाई
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर के बाद यूपी पुलिस के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। सरकार अपराधियों और माफियाओं को मिटाने के प्रति प्रतिबद्ध है। सरकार और प्रदेश की कानून-व्यवस्था जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। साथ ही उन्होंने एसटीएफ की टीम को बधाई दी।
03:16 PM, 13-Apr-2023
एनकाउंटर पर अखिलेश ने उठाए सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने असद और गुमाल के एनकाउंटर पर सवाल उठते हुए ट्वीट कर लिखा, झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के खिलाफ है।
01:59 PM, 13-Apr-2023
यूपी STF ने 5 लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम को भी घेरा
खबरें यह भी आ रही हैं कि यूपी एसटीएफ ने पांच लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम को भी घेर लिया है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
01:57 PM, 13-Apr-2023
दोनों अभियुक्तों को कोर्ट से बाहर भेजा गया
सीजीएम कोर्ट के बाहर नारेबाजी और गाली गलौज की वजह से सीजी एम ने दोनो अभियुक्तों को ले जाने के लिए कहा, जिसके बाद पुलिस उन्हें कड़ी सुरक्षा में वापिस ले गई। इसी बीच नारेबाजी के साथ ही किसी ने अतीक पर जूता फेंका लेकिन वह उसको लगा नहीं।
01:48 PM, 13-Apr-2023
अतीक अहमद और अशरफ की 14 दिन की रिमांड मंजूर की मंजूर
सीजेएम कोर्ट ने अतीक अहमद और अशरफ की 14 दिन की रिमांड मंजूर की मंजूरी दे दी है। इस पर पिछले दो घंटे से बहस चल रही थी। इसी बीच अतीक को उसके बेटे के मारे जाने की जानकारी भी दी गई।
01:36 PM, 13-Apr-2023
माफिया अतीक अहमद कोर्ट रूम में फूट फूटकर रोने लगा
बेटे असद के एनकाउंटर की खबर सुनते ही माफिया अतीक अहमद कोर्ट रूम में फूट फूटकर रोने लगा। अतीक खुद को नहीं संभाल पा रहा। अतीक जमीन पर बैठ गया। कोर्ट में योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे लगे।
12:34 PM, 13-Apr-2023
कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है
कोर्ट में पुलिस ने दलील दी कि हत्याकांड में पूछताछ करना जरूरी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनावी के दौरान कठघरे में खड़े माफिया अतीक अहमद का गला सूख गया। इस वजह से माफिया ने पानी मांगा। कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। कुछ देर में अदालत अपना फैसला सुनाएगी।
12:12 PM, 13-Apr-2023
कोर्ट में हालात बेहद तनावपूर्ण
कोर्ट परिसर में वकीलों ने मीडियाकर्मियों से बदसलूकी की है। कोर्ट में हालात बेहद तनावपूर्ण है। कोर्ट में आरएएफ को बुलाया गया है।
11:42 AM, 13-Apr-2023
कोर्ट में अतीक पर हालात तनावपूर्ण
प्रयागराज सीजेएम कोर्ट परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई है। अतीक पर कोर्ट में वकील हंगामा कर रहे हैं। कोर्ट में अतीक पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। कोर्ट में वकीलों पर मीडियाकर्मियों से मारपीट करने का भी आरोप लगा है।
11:35 AM, 13-Apr-2023
पुलिस ने कोर्ट में अब तक जांच का ब्योरा रखा
उमेश पाल हत्याकांड को लेकर प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट में अब तक जांच का ब्योरा रखा। कोर्ट के सामने उमेश पाल की पत्नी का बयान भी रखा गया।