
Nitin Gadkari
– फोटो : Twitter/@Nitin_Gadkari
विस्तार
दिल्ली की सड़कों को चकाचक और शानदार बनाने के लिए केंद्र सरकार 1,500 करोड़ रुपये देगी। केंद्रीय सड़क कोष से मिलने वाली इस रकम से उपराज्यपाल वीके सक्सेना की देखरेख में काम होगा।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने उपराज्यपाल के साथ धाैलाकुआं-आईजीआई एयरपोर्ट की करीब 8 किलोमीटर लंबी सड़क के सौंदर्यीकरण से जुड़े प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन किया।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार दिल्ली की सड़कों को बेहतर करने के लिए 1,500 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसमें दिल्ली सरकार की सड़क से जुड़ीं परियोजनाएं शामिल होंगी। इसके तहत सड़कों के साथ सेंटर वर्ज, फुटपाथ को भी ठीक किए जाएंगे।
पैदल यात्रियों को चलने व बीच-बीच में सड़क किनारे बैठने का भी इंतजाम होगा। इसके अलावा खूबसूरती निखारने के लिए लाइटिंग आदि को सुधारा जाएगा। सभी प्रोजेक्ट उपराज्यपाल की देखरेख में लागू होंगे।
सड़क से गुजरते हुए होगा अलग अहसास, सफर में होगी सहूलियत
रंग बिरंगे फूूल, पत्थरों से निर्मित शेर और हाथी की मूर्तियां। फुटओवर ब्रिज और फुटपाथ के साथ 600 लालटेन फिटिंग से जगमगाती सड़क और एलईडी स्क्रीन। दोनों तरफ दीवारों पर अलग अलग प्रदेशों की सांस्कृतिक झलक। जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए धौला कुआं-आईजीआई एयरपोर्ट के बीच की सड़क को कुछ ऐसी ही शक्ल दी गई है। दूसरे राज्यों से दिल्ली में रोजाना आवागमन करने वाले लाखों यात्रियों को यहां से गुजरते हुए यात्रा में एक अलग अहसास होगा।
इस सड़क पर पैदल मार्ग और फुटओवर ब्रिज बनाए गए हैं। एलजी वीके सक्सेना की पहल पर नौ महीने में 22 करोड़ की लागत से इस हिस्से को तैयार किया गया। इस हिस्से में अलग अलग प्रजाति के फूल और पौधे लगाए गए हैं। सड़क किनारे फव्वारे ना केवल सौंदर्य को बढ़ाते हैं
बल्कि पत्थरों से निर्मित हाथी, शेर की मूर्तियां भी यात्रा में एक अलग अहसास दिलाती हैं। इस हिस्से को रोशन करने के लिए करीब 600 पोस्ट टॉप लालटेन फिटिंग लगाए गए हैं। एलजी वीके सक्सेना की पहल पर जी-20 के लिहाज से सड़क का सौंदर्यीकरण किया गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से वित्त पोषित इस हिस्से को 22 करोड़ की लागत से तैयार किया गया।
सड़क के किनारे बागवानी, पैदल यात्री सुविधाओं, सौंदर्यीकरण, फुटओवर ब्रिज और ग्रिल लगाने के साथ साथ फव्वारे और मूर्तियां भी लगाई जा रही हैं। दीवारों पर स्क्रॉलिंग स्क्रीन और सड़क पर एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं। दीवार के चारों तरफ धौला कुआं में 30 हाई जेट फाउंटेन नक्काशीदार फव्वारे खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।