![MCD Mayor Election: मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, 18 अप्रैल तक होगा नामांकन, 26 को चुनाव Election For Post Of Mayor And Deputy Mayor Will Be Held On April 26 notification issued](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/02/18/750x506/civic-center-mcd-delhi-emasada-sathana-savaka-satara_1676718025.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। 18 अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी, जबकि 26 तारीख को मतदान होगा। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि आप और भाजपा दोनों ही मेयर और डिप्टी मेयर के प्रत्याशी दोहरा सकते हैं।