
मृतक ज्ञानेंद्र की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पलवल रोड पर स्थित नेता फार्म हाउस में बीते बुधवार शाम को एक दर्जन से ज्यादा युवकों ने रंजिश के चलते लाठी-डंडों से पीट-पीटकर पलवल के असावटा गांव निवासी ज्ञानेंद्र (28) को अधमरा कर दिया। घायल के चचेरे भाई ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से डॉक्टर ने घायल को गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया। बुधवार देर रात घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने उसके चचेरे भाई की शिकायत पर भारत, मनीष, रोहित, अजय, ललित, राजेश, आजाद व कपिल को नामजद करते हुए हत्या के साथ अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोप है कि यह हमलावर आपराधिक किस्म के हैं और पूर्व में फिल्म अभिनेता सलमान खान की रेकी कर चुके हैं।