Sharad Pawar Mallikarjun Kharge
– फोटो : ANI
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पहुंचे। इस दौरान केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक, बैठक में विपक्षी एकता को लेकर चर्चा हुई। नेताओं ने अगले साल यानी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा को चुनौती देने के लिए रणनीति बनाने पर बात की। पवार की यह बैठक ऐसे वक्त हो रही है, जब उनके हालिया बयान कांग्रेस के पक्ष में नहीं रहे थे और उनके भतीजे अजित पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी।
#WATCH | NCP Chief Sharad Pawar meets Congress President Mallikarjun Kharge and party leaders Rahul Gandhi & KC Venugopal in Delhi pic.twitter.com/kIl6aa16Aa
— ANI (@ANI) April 13, 2023
इससे पहले बिहर के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे से मिलने पहुंचे थे। उनके साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। यहां पूर्व सांसद राहुल गांधी से उनकी केंद्र में विपक्ष की एकता को लेकर लंबी बातचीत हुई थी। नीतीश ने राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी। इस दौरान सभी ने भाजपा के खिलाफ एकजुट होने के लिए प्रयास करने की बात दोहराई थी।