Up Nikay Chunav 2023:आज आएंगे सीएम योगी, कार्यकर्ताओं को देंगे निकाय चुनाव में क्लीन स्वीप का मंत्र

CM Yogi will come today will give workers mantra of clean sweep in body elections

सीएम योगी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को आएंगे। वे गोरखपुर मंडल के चारों जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे और निकाय चुनाव में क्लीन स्वीप का मंत्र देंगे। चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री का जनता दर्शन कार्यक्रम नहीं होगा।

मुख्यमंत्री रानीडीहा स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर बैठक करेंगे। दोपहर एक बजे से दो बजे तक कुशीनगर जिले की बैठक होगी। इसके बाद दो बजे से तीन बजे तक महराजगंज, तीन बजे से चार बजे तक देवरिया और चार बजे से पांच बजे तक गोरखपुर जिले के तहत आने वाले निकायों को लेकर चुनावी बैठक होगी।

इसे भी पढ़ें: कर्ज में डूबे युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान, आप पार्टी से दाखिल करने गए थे पार्षद का पर्चा

इन बैठकों के अलावा गोरखपुर महानगर क्षेत्र के तहत नगर निगम के महापौर और वार्ड पार्षदों के चुनाव को लेकर सीएम योगी की एक बैठक शाम साढ़े पांच बजे से सिविल लाइंस स्थित आशीष मैरेज हाल (गोरखपुर क्लब परिसर) में होगी।

आचार संहिता तक जनता दर्शन नहीं होगा

नगर निकाय चुनाव को लेकर आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता दर्शन कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। आचार संहिता लागू होने तक लोगों को जनता दर्शन में आने को लेकर परेशान होने से बचना चाहिए।

 

Source link

Ias coaching and UPSC coaching

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This