कारगिल विजय दिवस के 25वी वर्षगांठ फरसगांव में मनाया गया कारगिल विजय दिवस पर शहीदों के याद मे जलाएं गए 527 दीपक, फरसगांव 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया गया, पाकिस्तान और भारत के बीच 3 मई 1999 से 26 जुलाई 1999 तक युद्ध चला लगभग 60 दिनों तक युद्ध चलने के बाद भारत ने पाकिस्तान को युद्ध में पराजित किया, इस युद्ध में लगभग 200000 सैनिको ने हिस्सा लिया इसमें 527 भारतीय सैनिक ने अपने देश और मातृभूमि के लिए बलिदान दिया तब से अब तक 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है आज अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा ब्लॉक फरसगांव के सामुदायिक भवन में कारगिल विजय दिवस मनाया गया, भारतीय शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पहली बार शहर में 527 दीया जलाकर कारगिल विजय दिवस पर याद किया गया
इस अवसर फरसगांव के गणमान्य नागरिक और पार्षद मौजूद रहे कारगिल विजय दिवस पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद ब्लॉक फरसगांव से पूर्व सैनिक ब्लॉक उपाध्यक्ष श्री बलदेव नेताम, पूर्व सैनिक ब्लॉक सचिव श्री रिकेश कुंवर, ही कार्यरत सैनिक सियाराम मरकाम, रूपेश मरकाम, राजेश पांडे उड़ान समिति से जी एस मरकाम, विदेश प्रधान, नरेश पुरोहित, अभिषेक जायसवाल, हरीश लाडो ज्वेलर्स, कामेश्वर साहू, राजकुमार भारद्वाज, पार्षद विजय लंगड़े, संगीता पुजारी, जनपद सदस्य मानसाय निषाद, जिला सद्स्य शिवलाल मंडावी, जितेंद्र झा, ओनेश दादूरिया, प्राचार्य बी के अठभैया, देवगन सर, मोहित सिंह, कोमल जैन, राकेश पटेल, के अलावा पत्रकार कुलजोत सिंधु, भरत भारद्वाज, हरीश साहू , फोटो ग्राफर गुलाब कश्यप, डीजे मास्टर अभिषेक नेताम, गायत्री टैंट मालिक नारायण तिवारी और लगभग 100 से अधिक बच्चे ने मिलकर विजय दिवस मनाया गया।